---विज्ञापन---

Bihar: बालू का ट्रक पकड़ा तो माफिया ने खनन विभाग में घुसकर दी गोली मारने की धमकी, दहशत में कर्मचारी

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में खनन माफिया की खुली दबंगई सामने आई है। यहां खनन विभाग द्वारा एक बालू का ट्रक जब्त करने पर माफिया ने सरकारी कार्यालय में घुसकर खनन इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद विभाग के लोगों में दहशत है। उन्होंने थाना […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 7, 2022 14:59
Share :

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में खनन माफिया की खुली दबंगई सामने आई है। यहां खनन विभाग द्वारा एक बालू का ट्रक जब्त करने पर माफिया ने सरकारी कार्यालय में घुसकर खनन इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद विभाग के लोगों में दहशत है। उन्होंने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।

खुद को एक विधायक का भाई बताया

जानकारी के मुताबिक पटना के खनन विभाग ने दानापुर इलाके में बालू से भरा ट्रक जब्त किया था। आरोप है कि इसके बाद खनन माफिया बौखला गए। बुधवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खनन विभाग के कार्यालय में खनन माफिया पहुंच गए। उन्होंने खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी। खनन विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि आरोपी ने खुद एक विधायक का भाई बताया था।

कोतवाली पुलिस को दी मामले की तहरीर

वहीं दिनदहाड़े खनन विभाग में घुसकर अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी के बाद विभाग में दहशत का माहौल है। उन्होंने संबंधित कोतवाली में मामले की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक खनन विभाग में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था, लेकिन वह काफी दिनों से खराब है। हालांकि इस बारे में विधायक का कोई बयान नहीं आया है।

रात में बदमाशों ने कर दी एक सिपाही की हत्या

वहीं मंगलवार रात को बिहार पुलिस की एक टीम सीवान जिले के गांव ग्यासपुर में शराब माफिया को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में सड़क किनारे तीन बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे टीम में शामिल एक सिपाही वाल्मीकि यादव (39) की गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण को भी गोली लगी है। पुलिस ने उसे सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

First published on: Sep 07, 2022 02:48 PM
संबंधित खबरें