Bihar State Madrasa Education Board on Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देखना चाहते हैं। इसी कड़ी में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है।
22 और 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने लोगों की रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रुचि को देखते हुए 22 जनवरी के दिन होने वाले मौलवी और फोकानिया के एग्जाम को फिलहाल टाल दिया है। अब 22 जनवरी और 23 जनवरी के दिन होने वाली मौलवी और फोकानिया की परीक्षा क्रमश: 29 जनवरी और 30 जनवरी को होगी।
श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवे दिन के कार्यक्रमों का श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर से सीधा प्रसारण
---विज्ञापन---LIVE Webcast of 5th day rituals of Prana Pratishtha Mahotsav of Shri Ramlalla Sarkar, from Shri Ram Janmabhoomi Mandir complex
https://t.co/uvLPNBXKRt— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 20, 2024
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पूरे राज्य में 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से पारदर्शिता का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। क्वेश्चन पेपर को सेफ स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir के लिए बना दुनिया का सबसे बड़ा ताला, अलीगढ़ से पहुंचा अयोध्या, किसने बनाया और कैसे?
राम मंदिर का 22 जनवरी को होगा उद्घाटन
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में क्रिकेटरों, पूर्व न्यायाधीशों, कारसेवकों के परिजनों और साधु-संतों समेत कई लोगों को बुलाया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई। इस दौरान हवन का कार्य भव्यता से हुआ। ट्रस्ट ने बताया कि मंडप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत सुंदर और आकर्षक थी, जिसमें सपरिवार भगवान राम की स्थापना और पूजा हुई।
शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई। हवन का कार्य भव्यता से हुआ।
वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ। मण्डप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी। उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं… pic.twitter.com/jgjdmGPI4q
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 19, 2024
यह भी पढ़ें: जानें, क्या है प्राण प्रतिष्ठा से पहले मूर्ति की आंखों पर पट्टी बांधने का रहस्य?