पटना: बिहार (Bihar) के रोहतास जिले में राष्ट्रीय जनता दल के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या कारघर के निमडीहारा रोड के पास हुई। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव खेती के काम से जा रहे थे तभी बाइक सवार छह अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो गोलियां पूर्व मुखिया को लग गईं।
पुलिस पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा, “एक गोली सिर और एक गर्दन में लगी है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को थाने ले गई।”
अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि इससे पहले भी पूर्व मुखिया पर एक बार हमला हुआ था जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By