Bihar Police Embarrassment Thieves Took Away Liquor From Police station: शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस अभियान चलाकर अवैध शराब जब्त करती है। इस छापेमारी जो शराब जब्त की जाती है उसे थाने के मालखाने में रखा जाता है। लेकिन मुजफ्फरपुर में चोरों ने थाने के मालखाने से ही हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात नगर थाना अंतर्गत सिंकदरपुर ओपी की है। चोराें ने जिस समय हाथ साफ किया उस समय पुलिसकर्मी बारिश से बचने के लिए कहीं दुबक कर खड़े थे। घटना शुक्रवार रात की है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार नगर थाना के सिंकदरपुर ओपी में चोरों ने मालखाने की दीवार का पिछला हिस्सा तोड़कर पांच कार्टन शराब चोरी कर ली। इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पुलिस को इस चोरी का पता शनिवार सुबह चला। इसके बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मी एक्शन में आए और छापेमारी कर 2 कार्टन शराब जब्त कर ली। मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि मामले में अभी हमारी टीमें छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से पुलिसकर्मी रात में एक जगह दुबक कर बैठे थे। इस दौरान चोर मालखाने का वेंटिलेटर तोड़ 5 कार्टन शराब और अन्य सामान चोरी कर ले गए।