अमिताभ ओझा, बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला देखने को मिला। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाशपुर के पास की है।
घायल युवक की पहचान आकाशपुर गांव के रहने वाले हरि बोल सिंह के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि हरि बोल सिंह अपने घर से करीब 700 मीटर दूर स्थित दुकान किसी काम से जा रहा था उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए
गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग उस जगह पहुंचे तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ होकर वह उसी जगह बेहोश गिरा पड़ा मिला। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि हरि बोल सिंह के दुकान जाने के दौरान गांव के ही शराब माफिया कृष्ण मुरारी सिंह और डब्लू सिंह बाइक से पहुंचे और पीछे से दो गोली मारकर फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल
दो गोली लगने से हरि बोल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह इलाजरत है। फिलहाल इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस पर सवाल उठने लगा है। बताते चलें कि पिछले दिनों बेगूसराय में शूटआउट की घटना घटी है। इसको लेकर लगातार लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं इस घटना के बाद सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।