Seema Haidar: सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इस वक्त हिंदुस्तान और पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है। पबजी खेलते-खेलते एक दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद नेपाल के रास्ते सीमा भारत आई और अब ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रह रही है। एक टीवी इंटरव्यू में सीमा हैदर (Seema Haidar) ने बताया कि वह अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है, क्योंकि वहां महिला की दुर्गति है।
पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती
सीमा गुलाम हैदर ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान में महिलाओं को बोलने की बिल्कुल भी आजादी नहीं है। इसके अलावा हिंदुओं पर जुल्म ढहाए जाते हैं। सीमा हैदर ने बताया कि पाकिस्तान में उसका पूर्व पति गुलाम उसे वापस बुलाने के लिए अड़ा हुआ है, जबकि सीमा ने वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है।
मदद लेती तो जिंदा न बचती
सीमा गुलाम हैदर ने टीवी इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा है कि उसे हिंदुस्तान में चैन से रहने दो। अब उसका पति सचिन है। वह सचिन के साथ यहीं रहना चाहती है। सीमा ने खुलासा किया है कि अगर वह हिंदुस्तान आने के लिए पाकिस्तान में किसी से मदद मांगती तो वह जिंदा नहीं रहती। सीमा ने कहा है कि पाकिस्तान किसी नर्क से कम नहीं है। वह वापस नहीं जाना चाहती है।
नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर
बता दें कि पबजी खेलते-खेलते पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों लोग एक बार नेपाल में मिले थे। कुछ समय पहले सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। यहां वह सचिन मीणा की पत्नी बनकर रही है। हालांकि मामले की जांच चल रही है।