जयपुर: राजधानी में कुछ दिन पहले हुए छात्रा के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिले में छात्रा के अपहरण के प्रयास, मारपीट, छेड़छाड़ और लूट के मामले में कानोता थाना और ईस्ट जिला स्पेशल टीम को संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हाथ लगी है। कानोता पुलिस ने अपहरण का प्रयास करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अभी पढ़ें – Gurugram Fire: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां
डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि भरतपुर निवासी सन्नी शर्मा, राहुल जाट व दाऊ सैन को बापर्दा गिरफ्तार किया। पीडि़त छात्रा से आरोपियों की शिनाख्त परेड़ में पहचान करवाई जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध हथियार और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है।
बता दें कि आरोपी चार दिन पहले आगरा रोड स्थित लाइब्रेरी से केएमवी गोल्फ रोड स्थित हॉस्टल जा रही छात्रा को सुनसान जगह अकेले देखकर रोक लिया। छात्रा का पर्स छीन लिया और पिस्टल दिखाकर छात्रा को जबरन कार में बैठाने लगे। छात्रा ने आरोपियों का विरोध किया और एक आरोपी के हाथ को दांतों से काट भी लिया और दूसरे आरोपी का पैर कसकर पकड़ लिया। आरोपियों से संघर्ष के दौरान छात्रा का दांत भी टूट गया और सिर में चोट लगी।
घटना के बाद बदमाश पीड़िता का बैग समेत अहम दस्तावेज लूट कर फरार हो गए। घटना के विरोध में हॉस्टल्स की तमाम गर्ल्स में हाईवे जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। फिलहाल पुलिस की टीम पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
HISTORY
Edited By
Apr 19, 2024 17:19