---विज्ञापन---

राजस्थान में राहुल गांधी की एंट्री के साथ कांग्रेस में बड़ा बदलाव, क्या खत्म होगा गहलोत-पायलट विवाद ?

Bharat Jodo Yatra Rajasthan: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है, राहुल की राजस्थान में एंट्री के साथ कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, कांग्रेस ने राजस्थान के प्रभारी रहे अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार करके उनकी जगह नए प्रभारी की नियुक्ति कर दी है, जिन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 6, 2022 14:29
Share :
bharat jodo yatra rajasthan
bharat jodo yatra rajasthan

Bharat Jodo Yatra Rajasthan: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है, राहुल की राजस्थान में एंट्री के साथ कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, कांग्रेस ने राजस्थान के प्रभारी रहे अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार करके उनकी जगह नए प्रभारी की नियुक्ति कर दी है, जिन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद को सुलझाना होगा।

सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान की कमान

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस ने राजस्थान का प्रभारी बनाया है, रंधावा चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में पंजाब के डिप्टी सीएम के साथ प्रदेश के गृहमंत्री भी थे, ऐसे में अब पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, वो भी ऐसे वक्त में जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है।

---विज्ञापन---

रंधावा के सामने दोहरी चुनौती

सुखजिंदर सिंह रंधावा के सामने राजस्थान में दोहरी चुनौती होगी, जिसमें सबसे बड़ी गहलोत-पायलट विवाद को सुलझाना और दूसरी राजस्थान में कांग्रेस को फिर से सत्ता में वापस लाना। क्योंकि गहलोत-पायलट विवाद के चलते कांग्रेस राजस्थान में अब तक दो प्रभारी बदल चुकी है, पहले अविनाश पांडे को पायलट खेमे की शिकायत के बाद हटाया गया था, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के दौरान गहलोत खेमे की सियासी रस्साकस्सी में अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब रंधावा को राजस्थान की कमान सौंपी गई है।

सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते हैं, अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उनका नाम भी पंजाब के मुख्यमंत्री बनने की रेस में आगे था, हालांकि बाद में उनकी जगह चन्नी को सीएम बनाया गया और उन्हें सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया था।

---विज्ञापन---

राजस्थान में भारत जोड़ो का दूसरा दिन

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त राजस्थान में हैं और आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट यात्रा में राहुल गांधी के साथ लगातार चल रहे हैं। इसके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा भी सुबह से ही साथ चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल आज 23 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 06, 2022 01:44 PM
संबंधित खबरें