Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव की पूरे देश में धूम है। सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा लोग निजी तौर पर भी इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए जुटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का एक गांव भी इस समय चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। गांव वालों और ग्राम प्रधान ने इस महोत्सव को खास बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां की हैं। गांव के सरकारी नलों, बिजली के खंभों, सरकारी स्कूल और सार्वजनिक स्थानों को ट्राई कलर (तिरंगा) से रंगा गया है। इन सब के बीच खास है गांव में बना सेल्फी प्वॉइंट। वहीं सरकारी स्कूल के बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां भी की हैं।
56 नलों और खंभों पर तिरंगा सजा
हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर जिले के ब्लॉक सिधौली के भटपुरा रसूलपुर गांव की। यहां ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता के नेतृत्व में इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव सप्ताह की विशेष तैयारियां हुई हैं। गांव के 56 सरकारी नलों को तिरंगा रंग से रंगा गया है। इसके अलावा गांव में लगे बिजली के खंभों पर भी तिरंगा रंग किया गया है। गांव की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गांव वालों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से सुबह और शाम देशभक्ति और धार्मिक धुनें बजाई जाती हैं।
देखें इस खूबसूरत गांव की एक झलक
गांव में सेल्फी प्वॉइंट भी है
ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने बताया कि गांव में पिछले 10 वर्षों से विशेष पौधरोपण अभियान भी चलाया जा रहा है। सफाई पर जोर दिया जाता है। गांव में अलग-अलग स्थानों पर सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए हैं। जो आसपास के इलाकों में काफी लोकप्रिय हैं। इतना ही नहीं इस गांव में बना हनुमंत धाम भी चर्चा का केंद्र है। इस बार इल धाम को रंग-रोगन करके सजाया गया है। गांव के हर घर, सरकारी स्कूल और खंभों पर तिरंगा झंडे लगाए गए हैं।
बच्चे कर रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी
भटपुरा रसूलपुर के सरकारी स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। स्कूल प्रिंसीपल ने बताया कि शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। इन में देशभक्ति के गानों से लेकर लघु कथाओं का मंचन तक होगा।