नई दिल्ली: असम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। असम पुलिस ने गोलपारा जिले के मटिया से अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े है।
बताया जा रहा है कि घर की तलाशी से उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड के साथ अल-कायदा, जिहादी तत्वों, पोस्टर और अन्य दस्तावेजों से संबंधित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
Two suspected terrorists linked with Al-Qaeda Indian Subcontinent (AQIS) and Ansarullah Bangla Team (ABT) were arrested by police in Goalpara district last night: Assam Police pic.twitter.com/Zzrqey91k2
— ANI (@ANI) August 21, 2022
---विज्ञापन---
गोआलपारा जिले के एसपी राकेश रेड्डी के मुताबिक गोलपारा जिले के मटिया में तिनिकोनियापारा मस्जिद के इमाम अब्दुस सोबहन और तिलपारा मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों जेहादी अलकायदा से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के घर से जिहादी गतिविधियों से संबंधित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
अंसारुल्ला बांग्ला संगठन का अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीपीय शाखा से जुड़ाव है। अंसारुल्ला बांग्ला को अंसारुल्ला इस्लाम नाम से भी जाना जाता है। ये प्रतिबंधित संगठन है।