---विज्ञापन---

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के अलावा रिश्तेदारों पर भी मुकदमा दर्ज

विमल कौशिक, नई दिल्ली: दिल्ली में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ओखला में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी और अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है। FIR में बताया गया था कि अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 16, 2022 22:02
Share :
Amanatullah Khan

विमल कौशिक, नई दिल्ली: दिल्ली में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ओखला में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी और अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है। FIR में बताया गया था कि अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 व्यक्तियों को अवैध रूप से भर्ती किया था।

उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ स्पष्ट बयान देते हुए ज्ञापन भी जारी किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध रूप से किराए पर भी दिया था। उन पर आरोप यह भी है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया गया।

---विज्ञापन---

रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज
एंटी करप्शन ब्यूरो को मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली की टीमों ने 4 जगहों पर छापेमारी की इन जगहों से 24 लाख नगद और दो अवैध और बिना लाइसेंस के हथियार और कारतूस बरामद किए गए। इनमें अमानतुल्लाह खान के रिश्तेदारों और पहचान वालों के यहां भी छापेमारी हुई। एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा है कि कार्यवाही में बाधा भी उत्पन्न करने की कोशिश की गई। इसके बाद दक्षिण पूर्व जिले में एक मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा अमानतुल्लाह खान के रिश्तेदारों ने जो दुर्व्यवहार किया उस मामले में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। अमानतुल्लाह खान और उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 16, 2022 10:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें