AIIMS Delhi to be closed for half a day on January 22 ram mandir inauguration: अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसे लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। शनिवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स को दोपहर ढाई बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
Delhi AIIMS to be closed till 14.30 on Monday, the day of Pran pratishtha of Lord Ram in #Ayodhya
---विज्ञापन---Notification for half day at @aiims_newdelhi has been issued. pic.twitter.com/Cb527PWN6p
— Nawab Abrar (@nawababrar131) January 20, 2024
---विज्ञापन---
22 जनवरी को केंद्रीय दफ्तरों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी
इससे पहले, केंद्र ने 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया था। सरकार ने बताया था कि यह फैसला कर्मचारियों की इच्छा को देखते हुए लिया गया है। कर्मचारी सुबह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखना चाहते थे।
श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवे दिन के कार्यक्रमों का श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर से सीधा प्रसारण
LIVE Webcast of 5th day rituals of Prana Pratishtha Mahotsav of Shri Ramlalla Sarkar, from Shri Ram Janmabhoomi Mandir complex
https://t.co/uvLPNBXKRt— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 20, 2024
थ्री लेयर सिक्योरिटी
बता दें कि राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को प्रस्तावित है। इस दिन विधि-विधान से रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अयोध्या में उद्घाटन समारोह के दिन थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी। यूपी सरकार की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के अलावा, सीआरपीएफ और यूपी सिविल पुलिस पर भी सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी।
जय श्री राम! pic.twitter.com/sZ3tkO2ib2
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 19, 2024
पीएम मोदी होंगे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी के दिन यानी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में होगी। इस कार्यक्रम में सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन किया जाएगा। पीएम मोदी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से आया जल तो कश्मीर के मुस्लिम भाई-बहनों ने रामलला के लिए भेजा केसर
प्रवेशिका के जरिए होगा प्रवेश
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश केवल ट्रस्ट द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के जरिए होगा। केवल निमंत्रण पत्र से प्रवेश सुनिश्चित नहीं होगा। ट्रस्ट ने बताया कि प्रवेशिका पर बने क्यूआर कोड के मिलान के बाद ही परिसर में प्रवेश संभव हो पाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित महानुभावों के लिए जानकारी:
भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है। केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा।… pic.twitter.com/3BkCpbJIbM
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 19, 2024