---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आगरा या ताजमहल जाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Agra road Traffic diversions: नए साल की छुट्टियां आगरा में ताजमहल या अन्य टूरिस्ट स्पॉट घूमने का विचार है तो इस खबर को पढ़कर ही आगे का प्रोग्राम बनाएं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी देखने आने वाले देसी एवं विदेशी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. ये ट्रैफिक प्लान 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 24, 2025 22:22
Tajmahal

Agra road Traffic diversions: ताजमहल और आगरा किला भ्रमण के लिए आने वाली पर्यटक बसों एवं भारी वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. निर्धारित योजना के अनुसार प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन रहेगा. इसके लिए अलग-अलग रूट डायवर्जन निर्धारित किए गए हैं. पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई उच्चस्तरीय बैठक में बताया गया कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी देखने आगरा पहुंचते हैं. नववर्ष के आसपास पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि होती है, ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है.

ये रहेगा रूट डायवर्जन प्लान

  • दिल्ली एवं मथुरा की ओर से आगरा आने वाली पर्यटक बसें और भारी वाहन कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट फतेहाबाद रोड से ताजमहल की निर्धारित पार्किंग तक भेजे जाएंगे.
  • वहीं कानपुर और फिरोजाबाद की ओर से आने वाली पर्यटक बसें एवं भारी वाहन भी कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए स्माडा कट फतेहाबाद रोड के माध्यम से ताजमहल पार्किंग में प्रवेश करेंगे.
  • पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी पर्यटक वाहन वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी होते हुए लालकिला या ताजमहल की ओर नहीं जाएगा. इस मार्ग पर पर्यटक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
  • पर्यटक सुविधाओं और सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि ताजमहल, आगरा किला एवं अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा जाए.
  • निर्धारित पार्किंग स्थलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सभी प्रमुख मार्गों पर स्पष्ट एवं प्रभावी संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
  • पर्यटकों की सहायता के लिए प्रमुख स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पर्यटन पुलिस और यातायात पुलिस की पर्याप्त एवं प्रभावी तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है.
  • भीड़ प्रबंधन, आगमन व्यवस्था और यातायात की वास्तविक स्थिति पर लगातार निगरानी रखने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग पर भी जोर दिया गया.

गूगल मैप्स को भी फॉलो करेंगे अधिकारी

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि गूगल मैप्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से प्राप्त यातायात संबंधी सूचनाओं का विश्लेषण कर समय-समय पर ट्रैफिक डायवर्जन, मार्ग परिवर्तन और पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि जाम की स्थिति से समय रहते निपटा जा सके. पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें. सभी से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है

---विज्ञापन---
First published on: Dec 24, 2025 10:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.