---विज्ञापन---

प्रदेश

बिहार की जनता के लिए गुडन्यूज, अब कई स्टेशनों से गुजरेंगी 5 अमृत भारत ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट?

Bihar News: बिहार से अब 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस होकर गुजरेंगी. पीएम मोदी 17 जनवरी को खुद उन्हें रवाना करेंगे. ये कहां से गुजरेंगी और इसका टाइम टेबल क्या है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 11, 2026 11:00
Patna–Mumbai Amrit Bharat Express Approved,
Credit: Social Media

नए साल में बिहार को एक नया तोहफा मिलने वाला है. बिहार से अब 5 नई अमृत भारत ट्रेनें गुजरेंगी. 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनकी रवानगी करेंगे. अमृत भारत ट्रेनें पटना समेत बिहार के कई स्टेशनों पर रुकेंगी. वाराणसी से सियालदह के बीच ट्रेन नंबर 225887 और 22588 दौड़ेगी. वाराणसी से ये ट्रेन रविवार, गुरुवार, शुक्रवार और सियालदह से सोमवार, बुधवार, शनिवार को चलेगी. ये ट्रेन पटना में रुकेगी. गाड़ी नंबर 13065 और 13066 हावड़ा से आनंद विहार के बीच का सफर तय करेगी. ये ट्रेन बिहार में भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड और गया में रुकेगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में चला अवैध कब्जों पर बुलडोजर, स्टेशन रोड के पास अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

---विज्ञापन---

क्या है रूट?

अमृत भारत 11031 और 11032 मुंबई के पनवेल और बंगाल के अलीद्वार के बीच का सफर तय करेगी. ये पनवेल से सोमवार को और अलीद्वारपुर से गुरुवार को चलेगी. ये बिहार के बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, कटिहार, बारसोई और किशनगंज से होकर गुजरेगी. ट्रेन नंबर 15949 और 15950 डिब्रूगढ़ से गोमती नगर के बीच दौड़ेगी. ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से शुक्रवार को और गोमती नगर से रविवार को चलेगी.

बिहार पर सरकार का फोकस

फिलहाल पूरे बिहार से 13 अमृत भारत एक्सप्रेस गुजरती है. ये ट्रेनें पटना से आनंद विहार, मुजफ्फरपुर चेरलापल्ली, दरभंगा मदार जंक्शन, छपरा आनंद विहार टर्मिनल समेत बाकी जगहों तक का सफर तय करती हैं. सरकार का उद्देश्य है कि बिहार में कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा सके, ताकि दूरदराज इलाकों के लोगों को भी आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: CM नीतीश को भारत रत्न दिलवाने के लिए अकेले पड़े केसी त्यागी, JDU नेताओं ने दिखाया ठेंगा

First published on: Jan 11, 2026 11:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.