Lucknow: 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। केंद्र समेत कई राज्यों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी लोगों के बीच अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया है, तो प्रदेशों पार्टियों भी अपने-अपने खेमे में जुटे गई हैं।
इसी के तहत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) 17-19 मार्च को कोलकाता (Kolkata) में करने जा रही है।
17-19 मार्च को होगी बैठक
समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पार्टी इस बार 17-19 मार्च को कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेगी। इसमें पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेगी।
एएनआई के मुताबिक हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी अमेठी और रायबरेली समेत उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ेंः 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार कर रहे अखिलेश यादव, जानें क्या है अमेठी प्लान?
अमेठी में अखिलेश यादव ने दिए थे ये संकेत
बता दें कि कुछ समय पहले ही अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया था। इसमें लिखा था कि अमेठी में गरीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर दिल दुखी हो गया।
वीआईपी हमेशा यहां जीते और हारे हैं, फिर भी यहां स्थिति ऐसी है, तो बाकी राज्य के बारे में क्या कहना है? अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं बल्कि बड़े दिल के लोगों को चुनेगी। सपा अमेठी की गरीबी मिटाने का संकल्प लेती है।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा, रणनीति भी बनेगी
सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के स्थान के बारे में पूछे जाने पर पार्टी सूत्रों ने कहा कि अभी तक कोई स्थान तय नहीं हुआ है।
हालांकि उन्होंने कहा कि कोलकाता समेत देश के कई अन्य शहरों में कई राजनीतिक दलों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकें हुई हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत करने और सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अहम फैसले लिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
(Valium)
Edited By