---विज्ञापन---

Zim Afro T10 League 2023: आज आमने-सामने होंगी उथप्पा और सिकंदर रजा की टीमें, भारत में ऐसे देख पाएंगे लाइव

Zim Afro T10 League 2023: 20 जुलाई यानी आज से जिम्बाब्वे में ज़िम अफ़्रो टी10 लीग 2023 का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला हरारे हरिकेंस और बुलावायो ब्रेव्स के बीच खेला जाना है। हरारे हरिकेंस के कप्तान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा हैं, जबकि बुलावायो ब्रेव्स ने सिकंदर रजा को कप्तानी सौंपी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 20, 2023 16:27
Share :
Harare Hurricanes vs Bulawayo Braves live
Harare Hurricanes vs Bulawayo Braves live

Zim Afro T10 League 2023: 20 जुलाई यानी आज से जिम्बाब्वे में ज़िम अफ़्रो टी10 लीग 2023 का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला हरारे हरिकेंस और बुलावायो ब्रेव्स के बीच खेला जाना है। हरारे हरिकेंस के कप्तान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा हैं, जबकि बुलावायो ब्रेव्स ने सिकंदर रजा को कप्तानी सौंपी है। यह मुकाबला रात 10 बजकर 30 मिनट से शूरू होगा।

भारत में ऐसे लाइव देख पाएंगे मुकाबला

भारत में इस टी-10 प्रतियोगिता का प्रसारण स्पोर्ट्स18 1, स्पोर्ट्स18 1 एचडी और स्पोर्ट्स18 खेल चैनल पर किया जाएगा। भारतीय समय के अनुसार, शाम 6:30 बजे, रात 8:30 बजे और रात 10:30 बजे से मुकाबले शुरू होंगे। फाइनल मैच 29 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा, जबकि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आज रात भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।

---विज्ञापन---

हरारे हरिकेंस टीम

एविन लुईस, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर/कप्तान), इयोन मोर्गन, रेगिस चकाबवा, इरफान पठान, समित पटेल, मोहम्मद नबी, डुआन जानसन, क्रिस मपोफू, एस श्रीसंत, ल्यूक जोंगवे, ब्रैंडन मावुता, केविन कोथिगोडा, डोनावोन फरेरा, शाहनवाज दहानी, खालिद शाह, ताशिंगा मुसेकिवा

बुलावायो ब्रेव्स टीम

टिमिसेन मारुमा, इनोसेंट कैया, रयान बर्ल, एश्टन टर्नर, सिकंदर रज़ा (कप्तान), बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), जॉयलॉर्ड गम्बी, थिसारा परेरा, टाइमल मिल्स, तस्कीन अहमद, ब्यू वेबस्टर, मुजीब उर रहमान, फ़राज़ अकरम, पैट्रिक डूले, कोबे हर्फ़्ट

---विज्ञापन---

29 जुलाई को फाइनल

ज़िम अफ़्रो टी10 लीग 2023 का आगाज 20 जुलाई से हो रहा है। ओपनिंग सेरेमनी के दिन ही पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस लीग में फाइनल मुकाबले सहित कुल 23 मैच इसमें खेले जाने हैं। 29 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी दिन क्लोजिंग सेरेमनी भी होनी है। कुल पांच टीमें इसमें खेलेंगी।

जिम एफ्रो टी-10 लीग की सभी टीमें

हरारे हरिकेंस
बुलावायो ब्रेव्स
केपटाउन सैंप आर्म
डरबन कलंदर्स
जोहान्सबर्ग बफेलोज

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 20, 2023 04:27 PM
संबंधित खबरें