WTC Team of The Tournament: भारत में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 11 बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जबकि पाकिस्तान से सिर्फ बाबर आजम जगह बना पाए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और अश्विन को जगह मिली है। टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सौंपी गई है। तेज गेंदबाज के तौर पर इस टीम में रबाडा और जेम्स एंडरसन शामिल हैं।
और पढ़िए – मोहम्मद सिराज से सट्टेबाज ने किया था संपर्क, मोटी रकम का लालच दिया, जानें फिर क्या हुआ?
What do you think of our 2021-23 World Test Championship best XI? #WTCFinal
Check out the full reasoning for each selection: https://t.co/5yzXgTlicy pic.twitter.com/s2bfRQ30MW
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) April 19, 2023
स्टीव स्मिथ और विराट को जगह नहीं मिली
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में सबसे हैरानी की बात ये है कि स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इस बेस्ट इलेवन टीम की पसंद नहीं बन पाए हैं। 12वें खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन को रखा गया है।
और पढ़िए – PAK vs NZ: खौफ के साये में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट जारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई WTC टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट
उस्मान ख्वाजा
दिमुथ करुणारत्ने
बाबर आजम
जो रूट
ट्रैविस हेड
रविंद्र जडेजा
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
पैट कमिंस (कप्तान)
कगिसो रबाडा
जेम्स एंडरसन।
मार्नस लैबुशेन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By