---विज्ञापन---

मोहम्मद सिराज से सट्टेबाज ने किया था संपर्क, मोटी रकम का लालच दिया, जानें फिर क्या हुआ?

Mohammed Siraj: आईपीएल 2023 के बीच क्रिकेट में फिक्सिंग से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई के भष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को बड़ी जानकारी दी है। सिराज ने अपनी शिकायत में बताया कि इसी साल हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीजीर से ठीक पहले एक अनजान व्यक्ति ने उनसे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 19, 2023 17:46
Share :
driver approached Mohammad Siraj regarding cricket batting
driver approached Mohammad Siraj regarding cricket batting

Mohammed Siraj: आईपीएल 2023 के बीच क्रिकेट में फिक्सिंग से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई के भष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को बड़ी जानकारी दी है। सिराज ने अपनी शिकायत में बताया कि इसी साल हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीजीर से ठीक पहले एक अनजान व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था और टीम के अंदर की जानकारियां मांगी थीं।

सिराज की शिकायत पर व्यक्ति गिरफ्तार

सिराज ने अपनी शिकायत में बताया कि उनसे एक आदमी ने संपर्क करके टीम के अंदर की खबर जानना चाही थी, क्योंकि वो व्‍यक्ति सट्टेबाजी में पैसा हार गया था। वह अपने आप को ट्रक ड्राइवर बता रहा था। जानकारी के बदले उसने मोटी रकम का लालच भी दिया था। सिराज की शिकायत पर आंध्र प्रदेश की पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।

सट्टा लगाने का आदी था शख्स

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया है कि सिराज से संपर्क करने वाला व्यक्ति कोई सट्टेबाज नहीं है, बल्कि मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था। उसने सट्टेबाजी में काफी पैसा गंवा दिया था। इस कारण से उसने टीम के अंदर की जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया था। सिराज ने तुरंत इसकी जानकारी दी।’

शाकिब अल हसन को किया गया था निलंबित

दरअसल, आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम काफी अलर्ट रहती है। शाकिब अल हसन को 2021 में निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में अपने आईपीएल के दौरान भ्रष्ट संपर्क की सूचना नहीं दी थी।

हर टीम के साथ रुकता है ACU अधिकारी

आईपीएल की बात करें, तो हर एक टीम के साथ ACU का एक अधिकारी होता है, जो खिलाड़ियों के साथ ही होटल में रुकता है। ये अधिकारी सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखता है। यह खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देता है कि हर एक खिलाड़ी को क्या करना है और क्या नहीं करना। यदि कोई प्लेयर जानकारी नहीं दे पाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है।

सिराज ने इस सीजन झटके हैं 8 विकेट

आईपीएल के इस सीजन की बात करें, तो मोहम्मद सिराज ने अब शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट निकाले हैं। सिराज ने 7 के इकॉनमी रेट से इस सीजन गेंदबाजी की है। वह पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।

First published on: Apr 19, 2023 05:30 PM
संबंधित खबरें