नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के द ओवल में टीम इंडिया को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने सभी फॉर्मेट में आईसीसी की ट्रॉफियां अपने नाम की हैं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने ये ऐतिहासिक कारनामा किया। वह 9 आईसीसी ट्रॉफी जीतकर दुनिया की सबसे सफल टीम बनी। अब तक कोई भी टीम हर फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।
ये हैं ऑस्ट्रेलिया के खिताब
ऑस्ट्रेलिया ने 1987 वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इसका आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने 1999 और 2003 का वनडे वर्ल्ड कप जीतकर बैक टू बैक खिताब हासिल किए। इस समय ऑस्ट्रेलिया अनबीटेबल हो गई थी। फिर 2006 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 वनडे वर्ल्ड कप, 2009 चैंपियंस ट्रॉफी, 2015 वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जीतकर इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर रही। रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया की नंबर-1 टीम बनने का कारनामा कर दिखाया। अब ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 9 आईसीसी ट्रॉफी हो गई हैं, जो क्रिकेट के वनडे, टी-20 और टेस्ट हर फॉर्मेट में हासिल है। इसमें 5 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी, 1 टी-20 वर्ल्ड कप और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल हैं।
Congratulations, Australia! 🇦🇺
A roaring victory in the ICC World Test Championship 2023 Final 🎉#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/VE01bWheMQ
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) June 11, 2023
रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे सफल कप्तान रहे। उन्होंने चार आईसीसी ट्रॉफियां जीतीं। जबकि एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, माइकल क्लार्क, एरोन फिंच और पैट कमिंस के नाम एक-एक आईसीसी ट्रॉफी दर्ज हो गई हैं।