---विज्ञापन---

WTC 2023 Final: विराट कोहली को हर रोज कहां से मिलता है मोटिवेशन? निर्णायक दिन से पहले खुद किया खुलासा

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है। मैच में 444 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है। टीम की तरफ से चेज मास्टर विराट कोहली फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं और उनसे सभी को काफी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 11, 2023 12:17
Share :
WTC Final 2023 Virat Kohli IND vs AUS

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है। मैच में 444 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है। टीम की तरफ से चेज मास्टर विराट कोहली फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं और उनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं। इसी बीच कोहली ने आईसीसी को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने असली मोटिवेशन का जिक्र किया है।

विराट कोहली को हर रोज इस चीज से मिलता है मोटिवेशन

दरअसल आईसीसी द्वारा हाल ही में कोहली का एक इंटरव्यू शेयर किया गया है। इसमें कोहली ने बताया कि उनको कैसे मोटिवेशन मिलता है। इंटरव्यू में विराट बोले कि “जो बात मुझे प्रेरित करती है वह यह कि मेरे पास अपनी टीम को जिताने के लिए भारत के लिए खेलने वाले मैच हैं, और मुझे नहीं लगता कि खेल में इससे बड़ी कोई प्रेरणा है। मैं किसी भी गेम की हर सुबह उठता हूं, जिसे मैं इस विश्वास के साथ खेलता हूं कि मैं वह व्यक्ति बनने जा रहा हूं जो मेरी टीम को जिताने वाला है। मैं टीम के लिए योगदान देने से खुश हूं।”

---विज्ञापन---

मैं टीम को जीत दिलाने के लिए बल्लेबाजी कर रहा हूं – कोहली

कोहली ने आगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण दिन से पहले हुंकार भरी। विराट ने कहा, “मुझे पता है कि मेरे लिए जारी रखने का यह सही समय नहीं है, लेकिन मैं अभी भी उस व्यक्ति के रूप में उत्साहित हूं जो मेरी टीम को जीत दिलाने में मदद करता है जब मैं वहां बल्लेबाजी कर रहा होता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी टीम सहज महसूस करे और वे राहत की सांस ले सकें कि मैं मैदान पर हूं और मैं वह काम कर सकता हूं। यह कुछ ऐसा है जिस पर मैंने हमेशा और हमेशा बहुत गर्व किया है और मैं बहुत आभारी महसूस करता हूं, उस स्थिति में होने के लिए जहां टीम मुझसे उम्मीद कर सकती है।”

विराट कोहली का करियर रिकॉर्ड

कोहली अब तक भारत के लिए 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट की 183 पारियों में वे 8416 रन बना चुके हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में कोहली 4000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 11, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें