---विज्ञापन---

WTC 2023 Final पर मंडराया बारिश का खतरा! जानें ओवल का लाइव वेदर अपडेट

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन इंग्लैंड के ओवल में किया जाना है। ये भारत का लगातार दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है और इसमें भी बारिश का खतरा मंडरा रहा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 7, 2023 12:58
Share :
WTC 2023 Final Oval Weather update

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन इंग्लैंड के ओवल में किया जाना है। ये भारत का लगातार दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है और इसमें भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

Oval Live Weather Update: कैसा है इंग्लैंड के ओवल का मौसम?

इंग्लैंड के ओवल में फिलहाल मौसम साफ है और बारिश की संभावना 1 प्रतिशत से भी कम है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा। बारिश का खतरा मंडराने लगेगा। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के पहले तीन दिनों में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि चौथे दिन की शुरुआत से ही बादल छाए रहेंगे और बारिश के 25 प्रतिशत आसार है। वहीं मैच के पांचवे दिन यानि 11 जून को बारिश होने की संभावना 62 प्रतिशत है।

---विज्ञापन---

मैच में हुई बारिश तो कैसे होगा विजेता का चयन?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बारिश को लेकर आईसीसी ने साफ नियम बनाए हुए हैं। अगर मैच में बारिश होती है और पांच दिन में खेल समाप्त नहीं हो पाता है तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है जिसे अंपायर द्वारा लागू किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर नतीजा नहीं आ पाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों को संयुक्त रुप से दी जाएगी।

2021 में भी हुई थी बारिश

बता दें कि बारिश ने इससे पहले भी भारत का खेल बिगाड़ा है। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जमकर बारिश हुई। इसके चलते मैच रिजर्व डे पर गया था। अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 07, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें