World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरकार को पत्र लिखा है। शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप में भागीदारी के लिए भारत की यात्रा की आधिकारिक मंजूरी मांगी है। आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है।
और पढ़िए – जिम्बाब्वे को रौंदकर श्रीलंका ने किया क्वालिफाई, इस दिन टीम इंडिया से होगा मैच
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, बोर्ड ने इसके साथ ही पूछा है कि क्या पाकिस्तान के मैचों के पांच स्थलों को लेकर सरकार को कोई आपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पत्र 26 जून को लिखा गया था। इसमें यह भी कहा गया कि पीसीबी ने पाकिस्तान के मैचों का कार्यक्रम सरकार के साथ साझा किया है।
आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड के लिए भारत आई थी पाकिस्तान की टीम
पीसीबी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। जबतक मंजूरी नहीं मिलेगी, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत को दौरा नहीं करेगी। गौरतलब हो कि आईसीसी भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को मैच आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने भारत आया था।
और पढ़िए – Ben Stokes ने उड़ाए ग्रीन के होश, एक ओवर में 24 रन ठोक पूरा किया शतक, देखें
10 वेन्यू में खेले जाएंगे मुकाबले
अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)
चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम)
हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल)
कोलकाता (ईडन गार्डन)
लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम)
मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम)
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
गुवाहाटी (असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें