Ashes 2023: एशेज सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है। आखिरी दिन इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला हुआ और वह वन मेन आर्मी के अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टोक्स ने पहले सेशन में लंच से ठीक पहले कैमरून ग्रीन के 1 ओवर में 24 रन ठोक दिए। उन्होंने 142 बॉल में शतक ठोककर मैच में वापसी की है।
बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक पूरा किया। वह 108 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 126 गेंद पर सिर्फ 62 रन बनाए थे, लेकिन जब इंग्लैडं ने बैक टू बैक 2 विकेट खो दिए तो फिर उन्होंने मोर्चा संभाला और 21 गेंद पर 46 रन ठोक दिए। बेन स्टोक्स ने 54वें ओवर में 24 रन बटोरे। यह ओवर कैमरून ग्रीन ने डाला, जिसमें उनकी जमकर कुटाई हुई।
BEN STOKES, THE GOAT 🐐 pic.twitter.com/hHtFEqzafQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2023
---विज्ञापन---
54वें ओवर का पूरा रोमांच
- कैमरून ग्रीन की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स ने मिड विकेट एरिया में चौका लगाया।
- इस ओवर की अलगी गेंद वाइड बॉल हुई और इस तरह एक रन मिल गया।
- दूसरी गेंद पर स्टोक्स ने मिड विकेट के ऊपर से सिक्स ठोक दिया।
- फिर तीसरी गेंद पर फाइन लेग की दिशा में सिक्स लगाया, टॉप ऐज लेकर बॉल हवा में थी, मिचेल स्टार्क ने बाउंड्री लाइन पर कैच छोड़ दिया और सिक्स हो गया।
- चौथी गेंद पर ही स्टार्क ने स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया और इस तरह छक्कों की हैट्रिक के साथ ही स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक पूरा किया।
- पांचवी गेंद पर स्टोक्स ने डीप मिड विकेट एरिया में खेलकर 1 रन लिया। इस ओवर की आखिर गेंद डॉट निकली।
Ben Stokes was 62*(126) when Bairstow got out then:
1, 1, 0, 4, 4, 0, 0, 4, 1, 0, 0, 1, 4, 6, 6, 6, 1, 4, 2, 0, 1.
46* runs from just 21 balls. pic.twitter.com/HhB3t2ogz9
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2023
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन लंच तक का खेल हो गया है। क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 108 रन बनाकर टिके हुए और वन मेन आर्मी की स्टाइल में बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टोक्स के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड 1 रन बनाकर नाबाद हैं। यहां से इंग्लैंड को जीत के लिए 128 रनों की दरकार है।