---विज्ञापन---

World Cup 2023 IND vs AUS: रोहित शर्मा ने Playing 11 में किए बड़े बदलाव, ओपनिंग पार्टनर भी बदला

IND Vs AUS Playing 11: भारतीय टीम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करेगी। इस मुकाबले में टीम स्पेशल प्लान के साथ उतरी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 14:48
Share :
IND vs AUS Playing 11 World Cup 2023
IND vs AUS Playing 11 World Cup 2023

World Cup 2023 IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला चेन्नई में खेल रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम कई बड़े बदलाव के साथ उतरी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। साथ ही शुभमन गिल जिन्हें डेंगू हुआ था वह इस मुकाबले से बाहर हैं। उनकी जगह एक खास खिलाड़ी को मौका मिला है और वही खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत भी करेगा। टीम इंडिया इस मैच में स्पेशल प्लान के साथ उतरी है और हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर की भूमिका निभाएंगे।

दो पेसर के साथ उतरी टीम

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को गिल की जगह मौका दिया है और वह पारी की शुरुआत करेंगे। साथ ही तीन स्पिनर्स इस मुकाबले में उतरे हैं। रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई है। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। इस मुकाबले में सिराज और बुमराह उतरेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर की भूमिका निभाएंगे। भारतीय टीम यहां लक्ष्य का पीछा करेगी।

---विज्ञापन---

वहीं बात करें अगर मध्यक्रम की तो केएल राहुल के साथ श्रेयस अय्यर भूमिका संभालेंगे। साथ ही हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के भरोसे भी लोअर मिडिल ऑर्डर में भारत की बल्लेबाजी निर्भर करेगी। विराट कोहली इस बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ हैं जो नंबर 3 पर ही नजर आएंगे।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।

यह भी पढ़ें:-

IND vs AUS, Weather Report: चेन्नई के मौसम पर हर घंटे का अपडेट, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश के कितने आसार?

IND vs AUS: 24 साल से विश्वकप के पहले मैच में ‘अभेद’ है ऑस्ट्रेलिया, क्या रोहित की ‘सेना’ रचेगी इतिहास?

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2023 01:55 PM
संबंधित खबरें