World Cup 2011: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले ने सोमवार को ऐलान किया वानखेड़े स्टेडियम में एक मिनी विजय स्मारक बनाया जाएगा। यह फैसला एमसीए एपेक्स काउंसलि ने लिया है। स्टेडियम में स्मारक वहीं बनाया जाएगा, जहां एमएस धोनी ने ऐतिहासिक विजयी छक्का पड़ा था।
तो 8 अप्रैल को हो सकता है उद्घाटन
अध्यक्ष अमोल ने यह भी बताया कि एमसीए कल मंगलवार को एमएस धोनी से संपर्क करेगा और स्मारक के उद्घाटन के लिए उनसे समय मांगेगा। एमसीए को उम्मीद है कि इसका उद्घाटन एमएस धोनी द्वारा किया जाएगा, जब वह 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपरगिंग्स के मैच के लिए मुंबई में होंगे।
तारीख को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, क्योंकि यह पूरी तरह एमएस धोनी की सहमति और उपलब्धता पर निर्भर करेगा। एमसीए एमएस धोनी को भी सम्मानित करेगा जब वह वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप विजय स्मारक का उद्घाटन करेंगे।
और पढ़िए – ODI World Cup 2023 को लेकर एरोन फिंच की बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं इस टीम को बताया प्रबल दावेदार
Today MCA Apex Council has decided to make a small victory memorial in Wankhede Stadium stands to commemorate the 2011 world cup victory. The memorial will be built at the location where MS Dhoni's historic winning six had landed in the stands: Mumbai Cricket Association (MCA)… pic.twitter.com/umGg5xFaP6
— ANI (@ANI) April 3, 2023
और पढ़िए – IPL 2023: ‘मैं हैरान था कि उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले’ गायकवाड़ के मुरीद हुए वीरेंद्र सहवाग, कही ये बात
91 रनों की खेली थी नाबाद पारी
दो अप्रैल 2011 को 28 साल बाद भारत ने दूसरा वर्ल्ड कप जीता था। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया था। मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने यादगार पारी खेली थी और छक्का मारकर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। एमएस धोनी पांच नंबर पर बैटिंग करने आए थे। शानदार 91 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह टूर्नामेंट धोनी की शानदार कप्तानी के लिए भी जाना जाता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें