---विज्ञापन---

IND-W vs AUS-W: केपटाउन में गेंदबाज या फिर बल्लेबाज… किसका रहेगा बोलबाला ? यहां देखें पिच रिपोर्ट

IND-W vs AUS-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज का दौर समाप्त हो गया है और अब सेमीफाइनल में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच साउथ […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 22, 2023 21:18
Share :
IND-W vs AUS-W Capetown pitch report
IND-W vs AUS-W Capetown pitch report

IND-W vs AUS-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज का दौर समाप्त हो गया है और अब सेमीफाइनल में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

ये मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम को 6:30 बजे से खेला जाएगा। मैच में पिच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ऐसे में हम आपकों बताने जा रहे हैं कि गुरुवार को केपटाउन की पिच कैसी रहने वाली है।

---विज्ञापन---

IND-W vs AUS-W Semifinal Pitch Report: जानें कैसी है केपटाउन की पिच

साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स केपटाउन की पिच गेंदबाजी के अनुकूल पिच है। इस पर मुख्य रूप से तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हैं। यह पिच तेज गेंदबाजों को कुछ उछाल और स्विंग प्रदान करती है। यहां की पिच पर अधिकतर मुकाबले कम स्कोर के होते हैं।

और पढ़िए – ‘वह मुझे फोन करता और पूछता, सर मुझे कब मौका मिलेगा?’ स्टार गेंदबाज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

यह पिच दक्षिण अफ्रीका की उन पिचों में से है। जो मध्य ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को भी मदद प्रदान करती है। खासकर दूसरी पारी में जब पिच कुछ टूट जाती है। ऐसे में यहां पर भारतीय गेंदबाजों को अपनी जलवा बिखेरने का मौका मिलेगा साथ ही बल्लेबाजों को भी संभल कर खेलना होगा।

भारत महिला टीम: यस्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 22, 2023 03:27 PM
संबंधित खबरें