Women’s Asia Cup 2022: महिला एशिया कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को यूएई में जारी वुमेंस एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। टीम इंडिया ने श्रीलंका और मलेशिया के बाद मेजबान युनाइटेड अरब अमीरात को हरा दिया। टीम इंडिया का अगला मुकाबला शुक्रवार 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
अभी पढ़ें – National Games 2022: मनरेगा मजदूर ने पैदल चाल में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, जानें उनके संघर्ष की कहानी
.@JemiRodrigues scored a superb 7⃣5⃣* & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat UAE. 👏 👏 #AsiaCup2022 | #INDvUAE
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/Y03pcauSKo pic.twitter.com/h3TGNvduaO
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2022
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 104 रन के अंतर से हराया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी पेश कर दी है।
टीम इंडिया ने दिया था 178 रनों का बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 45 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली। 64 रन दीप्ति शर्मा के बल्ले से भी निकले। जेमिमा और दीप्ति के अलावा कोई और बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सका।
20 ओवर खेलकर 74 रन ही बना सकी यूएई
यूएई की तरफ से चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला, लेकिन ज्यादातर गेंदबाजों की पिटाई हुई। बल्लेबाजी में भी यूएई की तरफ से कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर खेलकर महज 74 रन ही बना सकी। टीम के चार विकेट ही गिरे। इस तरह 104 रनों के अंतर से भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By