Women Asia Cup 2022: एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज फातिमा सना चोट के चलते एशिया कप नहीं खेल पाएंगी। वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। बताया जा रहा है कि फातिमा को कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी थी, वह अब 4 हफ्ते के रेस्ट पर रहेंगी।
बांग्लादेश में खेला जाएगा महिला एशिया कप 2022
1 अक्टूबर से बांग्लादेश में वुमेंस एशिया कप का आगाज होगा। यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। तेज गेंदबाज फातिमा के बाहर होने से पाकिस्तान टीम को थोड़ी मुश्किल जरूर होगी। अभी तक फातिमा के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।
Fast bowler Fatima Sana has been ruled out of the ACC Women’s T20 Asia Cup scheduled to take place in Sylhet, Bangladesh from October 1 😢
---विज्ञापन---Read more: https://t.co/nuUArhu1uu#AsiaCup2022 pic.twitter.com/7yVWMvaOyP
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) September 19, 2022
लाहौर के कैंप में भी नहीं लिया हिस्सा
आपको बता दें कि फातिमा सना ने वुमेंस सीपीएल में हिस्सा लिया था। वह बारबाडोस रॉयल्स की टीम से खेल रही थीं। इसी दौरान वह चोटिल हुईं। चोट के बाद उन्होंने 30 अगस्त से 2 सितंबर तक लाहौर में लगे कैंप में भी हिस्सा नहीं लिया था।
10 दिन तक लगेगा कैंप
पाकिस्तान की टीम 28 सितंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना हो जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान टीम और रिजर्व खिलाड़ियों का एक कैंप सोमवार से लाहौर में लगेगा। ये कैंप 10 दिनों का होगा।
अभी पढ़ें – मेरी तस्वीर साफ आए! बंगाल के राज्यपाल ने सुनील छेत्री को दिया धक्का, Video देख भड़के फैंस
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आएशा नसीम, डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और टूबा हसन।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By