---विज्ञापन---

Wimbledon 2023 Final: जोकोविच और अल्कारेज के बीच होगा खिताबी मुकाबला, भारत में घर बैठे ऐसे उठाएं आनंद

Wimbledon 2023 Final: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को पुरुष एकल फाइनल के लिए एक ब्लॉकबस्टर के लिए मंच तैयार है। इस खिताबी मुकाबले में जहां एक तरफ 23 ग्रेंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच होंगे। वहीं दूसरी ओर दुनिया के नंबर 1 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 16, 2023 08:49
Share :
Wimbledon 2023 Final

Wimbledon 2023 Final: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को पुरुष एकल फाइनल के लिए एक ब्लॉकबस्टर के लिए मंच तैयार है। इस खिताबी मुकाबले में जहां एक तरफ 23 ग्रेंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच होंगे। वहीं दूसरी ओर दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी अल्कारेज होंगे।

मैच का आयोजन लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के सेंटर कोर्ट पर शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।अल्कारेज इस टूर्नामेंट का सिर्फ 12वां मैच खेलेंगे जबकि जोकोविक 7 बार विम्बलडन जीत चुके हैं। इसे भारत में आसानी से देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

अल्कारेज-जोकोविच में दो बार हुई भिड़ंत

दोनों खिलाड़ी पहले भी दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं और रिकॉर्ड एक-एक मैच का है, जिसमें अल्कराज ने पहला मुकाबला जीता था और जोकोविच ने दूसरा मुकाबला जीता था। हालाँकि, ये दोनों पहले कभी ग्रास-कोर्ट पर नहीं मिले हैं जिससे इस प्रतियोगिता की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।

24वें ग्रेंडस्लैम से एक कदम दूर जोकोविच

सर्बिया के 36 वर्षीय जोकोविच भी करियर की 24वां ग्रेंड स्लैम हासिल करने की कोशिश में हैं। उन्होंने पिछले महीने फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल से आगे निकलकर 23वां स्थान हासिल करके पहले ही उस श्रेणी में पुरुषों की छाप छोड़ दी थी। फेडरर 20 ट्रॉफी के साथ सूची में अगले स्थान पर हैं। जोकोविच को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए फाइनल में कार्लोस अलकारेज को हराना होगा।

---विज्ञापन---

Wimbledon 2023 Final Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

विंबलडन के फाइनल को भारत में मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

Wimbledon 2023 Final Live Telecast: टीवी पर ऐसे देखें लाइव

विंबलडन के फाइनल को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 16, 2023 08:49 AM
संबंधित खबरें