---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन करेगा विकेटकीपिंग? ईशान-सैमसन में किसे मिलेगा मौका

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज आगाज हो रहा है। पहला मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है। कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jul 27, 2023 12:47
Team India

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज आगाज हो रहा है। पहला मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है। कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन की तलाश में होंगे।

वनडे सीरीज में विकेटतकीपिंग के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच मुकाबला होगा। दोनों वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में होंगे। भारत अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने के मकसद से इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा। सास कर के ईशान, सैमसन, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए –टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, हार्दिक ने गायकवाड़ को लगाया गले, किशन ने गिल के लिए मजे, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

 

सूर्यकुमार यादव पर होगी नजर

सूर्यकुमार यादव का फॉर्म खराब चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। उनसे इसी सीरीज में अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद है। ओपन रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलेंगे। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास यह एक और मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में कुलदीप यादव को मौका मिला था। लेकिन इस सीरीज में चहल के पास मौका है।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कर‍िहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, श‍िमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस।

First published on: Jul 27, 2023 09:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.