WI vs IND: वेस्टइंडीज और भार के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट विराट कोहली के क्रिकेट करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच है। इस मुकाबले में विराट ने शुरुआत में थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन जब उन्हें पिच को भांप लिया तो बल्ले से रन भी निकले। पहले दिन का खेल स्टंप होने तक विराट 87 रन बनाकर नाबाद हैं। 500वें मुकाबले में विराट की रनों के लिए भूख देखर दिनेश कार्तिक बेहद इंप्रेस हुए हैं।
विराट ने रनों की भूख दिखाई
दिनेश कार्तिक ने ‘क्रिकबज’ पर बातचीत के दौरान विराट की तारीफ में कहा, ‘विराट कोहली अपना 500वां मैच खेल रहे हैं, लेकिन अपने पांचवें मैच की तरह खेले, उन्होंने अपनी भूख दिखाई, जहां स्ट्रोक बनाना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने इतनी मेहनत की और अपनी महानता को दिखाया।’
शतक के करीब हैं विराट कोहली
अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली शतक की ओर अग्रसर हैं। वह 87 रन पर नाबाद हैं। इससे पहले कोहली ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में भी 182 बॉल पर 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। अगर अब विराट दूसरे टेस्ट में शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक पूरे कर लेंगे। वहीं कुल शतक उनके 76 हो जाएंगे।
दूसरे टेस्ट का हाल
अगर मैच की बात करें तो त्रिनिदाद में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 87 जबकि रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी में याजसवाल 57 जबकि कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर आउट हो गए हैं।