Rahul Dravid: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज में जगह नहीं मिली। टीम का ऐलान होने के बाद सिलेक्शन को लेकर कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए थे। अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम सिलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि हर किसी को खुश करना मुश्किल है।’
राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में कहा कि ‘जब भी वो टीम का चयन करते हैं तो फिर कोई ना कोई निराश जरूर हो जाता है, क्योंकि हर किसी को लगता है कि उसे टीम का हिस्सा होना चाहिए। द्रविड़ के मुताबिक ऐसे खिलाड़ियों के लिए उन्हें फील होता है लेकिन वो पूरी तरह से परफेक्ट नहीं हैं।’
हर कोई सफल नहीं हो सकता है
क्रेड क्यूरियस एपिसोड में बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘वो पूरी तरह से परफेक्ट नहीं हैं और हर किसी को खुश करना मुश्किल है। जिन भी खिलाड़ियों की आप कोचिंग करते हैं उनकी काफी परवाह करते हैं। आप व्यक्तिगत कनेक्शन उनसे बनाने की कोशिश करते हैं। आप चाहते हैं कि हर एक क्रिकेटर सफलता हासिल करे। हालांकि वास्तविकता ये है कि हर कोई सफल नहीं हो सकता है।’
राहुल द्रविड़ ने और क्या कहा…
टीम सिलेक्शन को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि कई बार आपको मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। हर बार जब हम प्लेइंग इलेवन का चयन करते हैं तो फिर लोगों को निराश करते हैं। जिन लोगों को टीम में जगह नहीं मिलती है वो निराश हो जाते हैं। हर बार जब भी हम किसी टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों को चुनते हैं तो बाकी लोगों को लगता है कि उन्हें भी टीम का हिस्सा होना चाहिए। हालांकि हम कम से कम ट्राई तो करते हैं। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं पूरी तरह परफेक्ट हूं, क्योंकि आप हर एक खिलाड़ी को नहीं चुन सकते हैं।’
दरअसल, जब से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली है। टी20 विश्वकप और एशिया कप में भी टीम इंडिया हारी थी।