Who is Aleksandra Goryachkina: महिला शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रूस की ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना ने कमाल कर दिया है। उन्होंने नर्ग्युल सालिमोवा को हराकर खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले के दूसरे 25’+10” रैपिड टाईब्रेक गेम में एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना ने सफेद मोहरों से जीत दर्ज की। पहला रैपिड गेम बराबरी पर खत्म हुआ था।
इनाम के तौर पर मिले 41 साल 55 हजार 375 रुपए
एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना साल 2021 में हुए महिला विश्व कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और उपविजेता रहीं थीं। इस बार उन्होंने खिताब जीत लिया है। खिताब जीतने के लिए उन्हें 50 हजार डॉलर यानी 41 लाख 55 हजार 375 रुपए इनाम के तौर पर मिले हैं, जबकि उपविजेता रहीं नर्ग्युल सालिमोवा को 35 हजार डॉलर यानी 29 लाख 9 हजार 635 रुपए दिए गए हैं।
Aleksandra Goryachkina wins the FIDE Women's World Cup 2023
Aleksandra Goryachkina defeated Nurgyul Salimova with the White pieces in the 2nd 25'+10'' Rapid tiebreak game. The first rapid game ended in a draw, so Goryachkina wins the match! She finished as the runner-up in… pic.twitter.com/ggkMAqQMKN
---विज्ञापन---— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 21, 2023
आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना, जिन्होंने 24 साल की उम्र में इतिहास रच दिया।
कौन हैं एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना
एलेक्जेंड्रा युरेवना गोर्याचकिना रूस से आती हैं। बेहद कम उम्र में उन्होंने शतरंज की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। 24 साल की गोर्याचकिना के पास ग्रैंडमास्टर का खिताब है। वह FIDE (Fédération Internationale des Échecs) रेटिंग के अनुसार होउ यिफ़ान के बाद दुनिया की नंबर 2 रैंक वाली महिला हैं। खास बात ये है कि 2611 की हाईएस्ट रेटिंग के साथ वो शतरंज के इतिहास की चौथी सबसे अधिक रेटिंग वाली महिला और अब तक की सबसे अधिक रेटिंग वाली रूसी महिला भी हैं।
Aleksandra Goryachkina is the winner of the 2023 FIDE Women's World Cup! 🏆
Aleksandra clinches the title and the $50,000 prize by winning today's tiebreaks against Nurgyul Salimova. Congratulations! 👏
📷 Anna Shtourman pic.twitter.com/5Py16IL38X
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 21, 2023
6 साल की उम्र से सीखा शतरंज खेलना
गोर्याचकिना शुरू में शतरंज में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उनका इंटरेस्ट टेबल टेनिस और डांस में था, लेकिन आखिरकार वह शतरंज में मास्टर बन गईं। 6 साल की उम्र में उन्होंने शतरंज सीखना शुरू कर दिया था और आज पूरी दुनिया उन्हें जानती है।
- एलेक्जेंड्रा युरेवना गोर्याचकिना के पिता शतरंज के कोच हैं। उनके मां-पिता दोनों की रेटिंग 200 से ज्यादा है।
- एलेक्जेंड्रा युरेवना गोर्याचकिना तीन बार की रूसी महिला शतरंज चैंपियन हैं। उन्होंने 2015, 2017 और 2020 में खिताब जीता था।
- एलेक्जेंड्रा युरेवना गोर्याचकिना 13 साल की उम्र में गोरीचकिना होउयिफान और कैटरीना लैगरो के बाद अब तक की तीसरी सबसे कम उम्र की महिला ग्रैंडमास्टर हैं।
- 2020 की महिला विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने कमाल खेल दिखाया था। हालांकि वह जू वेनजुन से रैपिड टाईब्रेक में हार गईं।