---विज्ञापन---

दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर को आखिर क्या हुआ है? जानिए

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने शुक्रवार को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में जेसन रॉय को ड्रॉप कर दिया गया है। जबकि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी जगह नहीं मिल पाई है। जोफ्रा ने लास्ट टी 20 इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 20 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 2, 2022 16:45
Share :
t20 world cup 2022 jofra archer

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने शुक्रवार को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में जेसन रॉय को ड्रॉप कर दिया गया है। जबकि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी जगह नहीं मिल पाई है। जोफ्रा ने लास्ट टी 20 इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 20 मार्च 2021 को खेला था। जबकि 20 जुलाई 2021 उन्होंने अपना लास्ट फर्स्ट क्लास मैच खेला था। इस तरह जोफ्रा एक साल से भी ज्यादा मैदान से बाहर हैं। इस साल उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के लिए अपनी टीम में चुना था। हालांकि वे एक भी मैच नहीं खेले थे।

आखिर जोफ्रा को हुआ क्या है?
इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को सबसे पहले कोहनी की चोट लगी थी। अहमदाबाद में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्हें चोट से जूझना पड़ा। साल 2021 में उन्होंने ससेक्स के लिए कुछ मैच खेले थे लेकिन उन्हें फिर से चोट के उबरने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। इसी चोट की वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 और एशेज 2021 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे इससे उबरने की कोशिश करने लगे, लेकिन इसके बाद उनकी पीठ में चोट लग गई। 19 मई 2022 को उनकी लोवर बैक पर स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें बाप से कम नहीं है सुरेश रैना का बेटा, महज 2 साल की उम्र में जड़ रहा लंबे-लंबे शॉट्स, देखें VIDEO

https://twitter.com/CricketFreakD/status/1565628595883622400

---विज्ञापन---

जिसके बाद वह इंग्लैंड के सीजन से बाहर हो गए। आर्चर की कोहनी के दो ऑपरेशन हो चुका है। उनका आखिरी ऑपरेशन दिसंबर 2021 में हुआ था। अब जोफ्रा की चोट एक बार उनके करियर के लिए चिंता का विषय बन गई है। हाल ही इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक रॉब की जोफ्रा आर्चर की वापसी और हेल्थ पर अपडेट दिया था। उन्होंने यह भी कहा  कि वह जोफ्रा आर्चर की वापसी के लिए काफी तैयारी कर रहे हैं। हालांकि जोफ्रा पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए और उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया।

अभी पढ़ें इंग्लैंड ने T20 World Cup के लिए किया टीम का ऐलान, जेसन रॉय को नहीं मिली जगह

फैंस निराश
जोफ्रा के फैंस एक बार फिर उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मिस करेंगे। सोशल मीडिया पर उनके फैंस का कहना है कि वे जोफ्रा की तूफानी गेंदबाजी की वजह से इंग्लिश टीम के मैच देखना पसंद करते थे, लेकिन अब वे उनके न होने से निराश हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 02, 2022 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें