---विज्ञापन---

‘दाल-चावल के साथ आइसक्रीम और रोटी के साथ रसगुल्ला खाता है ये प्लेयर’…विराट कोहली ने किया खुलासा

Virat Kohli: विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक ऐसे प्लेयर का नाम बताया है, जो अजीबो-गरीब कॉम्बिनेशन के साथ भोजन करता है। इस खिलाड़ी का नाम ऋद्धिमान साहा है, जो फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 6, 2022 16:35
Share :
Virat Kohli said Wriddhiman Saha
Virat Kohli said Wriddhiman Saha

Virat Kohli: विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक ऐसे प्लेयर का नाम बताया है, जो अजीबो-गरीब कॉम्बिनेशन के साथ भोजन करता है। इस खिलाड़ी का नाम ऋद्धिमान साहा है, जो फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: ये है पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी, रमीज राजा ने खुद बयां किया दर्द

---विज्ञापन---

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को लेकर कोहली ने खुलासा करते हुए कहा कि ‘मैने अपने जीवन में पहली बार किसी व्यक्ति को अजीब कॉम्बिनेशन के साथ खाना खाते हुए देखा है, तो वह ऋद्धिमान साहा है। साहा दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाता है, एक रसगुल्ला पूरा निगल जाता है।’

रोटी के साथ रसगुल्ला

दरअसल, विराट कोहली एक यूट्यूब चैनल से बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान विराट ने कहा कि ‘एक बार मैंने गौर किया कि उसकी प्लेट में बटर चिकन, रोटी, सलाद और एक रसगुल्ला था। मैंने देखा कि उसने रोटी और सलाद की दो-तीन बाइट खाईं, फिर पूरा रसगुल्ला खा गया, तब मैंने उससे पूछा ऋद्धि तुम ये क्या कर रहे हो? उसने मुझसे कहा कि वह इसी तरह से खाता है।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: ‘मैं IND vs PAK का मैच देखने नहीं जाऊंगा, मेरी लड़ाई हो जाती है’

दाल चावल के साथ आइसक्रीम खाता है साहा- विराट

इतना ही नहीं विराट कोहली ने ये भी कहा कि ‘मैंने साहा को कई बार दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाते हुए देखा है। वह इन सभी को साथ में ही खाता है, जैसे कि दो बाइट चावल की खाएगा और फिर आइसक्रीम खाता है।’

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Oct 06, 2022 12:04 PM
संबंधित खबरें