---विज्ञापन---

Video: मलेशिया मास्टर्स में खेली गई मैराथन रैली, बैडमिंटन इतिहास की सबसे लंबी, 211 शॉट्स की रैली जीत क्वार्टरफाइनल में पहुंची मलेशियाई जोड़ी

नई दिल्ली: 211 शॉट्स की रैली, जो तीन मिनट तक लगातार चलती रही। इसे बैडमिंटन इतिहास की सबसे लंबी आधिकारिक रैली बताया जा रहा है। इस रैली को खेलने वाली खिलाड़ी हैं मलेशिया की पियरली टैन-एम. थिनाह और जापान की रीना मियाउरा-अयाको सकुरामोटो की जोड़ी। मलेशिया मास्टर्स गेम के दौरान दूसरे राउंड में में मलेशियाई […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 31, 2024 23:06
Share :
Malaysia Masters

नई दिल्ली: 211 शॉट्स की रैली, जो तीन मिनट तक लगातार चलती रही। इसे बैडमिंटन इतिहास की सबसे लंबी आधिकारिक रैली बताया जा रहा है। इस रैली को खेलने वाली खिलाड़ी हैं मलेशिया की पियरली टैन-एम. थिनाह और जापान की रीना मियाउरा-अयाको सकुरामोटो की जोड़ी। मलेशिया मास्टर्स गेम के दौरान दूसरे राउंड में में मलेशियाई जोड़ी और जापान की जोड़ी आमने-सामने थी। पियरली टैन और एम. थिनाह को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 211 शॉट की रैली खेलनी पड़ी।

मलेशियाई जोड़ी को जापान की रीना मियाउरा-अयाको सकुरामोटो के खिलाफ रोमांचक मैच में 21-17, 18-21, 21-19 से जीत मिली। बैडमिंटन के इतिहास में यह रैली सबसे लंबी है, पिछला आधिकारिक रिकॉर्ड 195-शॉट की रैली माना जाता है जो दक्षिण कोरिया के बैक हा-ना-ली यू-रिम और चीन के बीच 2022 कोरिया ओपन के दौरान तीन मिनट से अधिक समय तक चली थी।

---विज्ञापन---

पीयरली ने मैच के बाद कहा, “हमें राहत मिली है कि यह मैच खत्म हो गया है, हम अब वापस जाना चाहते हैं आराम करें और कल एक और कठिन मैच के लिए वापस आएं।” थिनाह ने कहा कि हम भाप बन गए थे, लेकिन हम चलते रहे क्योंकि हम अपने विरोधियों को भी थका हुआ देख सकते थे।

(Alprazolam)

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: May 26, 2023 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें