---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Video: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद गेंदबाजों को कूटा, Eoin Morgan ने मचाया कत्लेआम

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑएन मॉर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। संन्यास के पीछे उनके खराब फॉर्म को बजह बताई गई। लेकिन जैसे ही वे फिर से मैदान में उतरे गेंदबाजों की सामत आ गई। ‘द हण्ड्रेड’ में खेलने उतरे मॉर्गन ने तबाही मचा दी। अपनी पारी के बदौलत उन्होंने […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Aug 6, 2022 13:14

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑएन मॉर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। संन्यास के पीछे उनके खराब फॉर्म को बजह बताई गई। लेकिन जैसे ही वे फिर से मैदान में उतरे गेंदबाजों की सामत आ गई। ‘द हण्ड्रेड’ में खेलने उतरे मॉर्गन ने तबाही मचा दी। अपनी पारी के बदौलत उन्होंने टीम को जीत दिलाई।

मॉर्गन की मार-धाड़ से ये भरपूर पारी लंदन स्प्रिट और ओवल इंन्विंसिबल के मैच में देखने को मिली। यहां सिर्फ 29 गेंदों पर ही मॉर्गन ने कत्लेआम मचाया है। ओवल इन्विंसिबल के खिलाफ लंदन स्प्रिट के कप्तान ऑएन मॉर्गन ने बल्लेबाजी के दौरान 29 गेंदों का सामना किया। इन 29 गेंदों पर उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 162 से भी ज्यादा का रहा। उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके जड़े और कुल 46 रन बनाए।

---विज्ञापन---

और पढ़िएCWG 2022: सेमीफाइनल में दिनदहाड़े ‘बेईमानी’, शूटआउट में बवाल के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम का टूटा सपना

 

और पढ़िएCWG 2022: इंडियन रेसलर्स के दंगल से दहली दुनिया, बर्मिंघम में लहराया तिरंगा

 

100 गेंदों वाले इस टूर्नामेंट में मॉर्गन ने कमाल की पारी खेली। उनकी टीम लंदन स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में ओवल इन्विंसिबल की टीम लक्ष्य से 3 रन दूर रह गई।

संन्यास के बाद ऑएन मॉर्गन का ये उनका पहला मैच था। ऑएन मॉर्गन टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक इंग्लैंड के कप्तान बने रहना चाहते थे। लेकिन फिटनेस और फॉर्म का हवाला देकर उनपर दवाब बनाया गया। बता दें कि ऑएन मॉर्गन ने नेदरलैंड्स में खेली गई वनडे सीरीज में कप्तानी की।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

 

First published on: Aug 05, 2022 01:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.