Rohan Bopanna Matthew Ebden US Open 2023 Final: यूएस ओपन 2023 के फाइनल में एंट्री लेने वाले भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू एबडेन ने शुक्रवार को कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि कड़ी टक्कर के बाद इस जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में उनकी भिड़ंत राजीव राम और जो सैलिसबरी की जोड़ी से हुई। राम और सैलिसबरी ने यूएस ओपन फाइनल जीतकर लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया।
कांटे की टक्कर दिखी
न्यूयॉर्क के आर्थे एशे स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बोपन्ना और एबडेन ने पहले ही सेट से शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहला सेट 6-2 से जीत लिया। हालांकि वे दूसरे सेट में पिछड़ गए। बोपन्ना और एडबेन दूसरा सेट 3-6 से हार गए। इसके बाद तीसरे सेट में दोनों जोड़ियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। राजीव राम-जो सैलिसबरी ने रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन के खिलाफ अपनी सर्विस लगातार बरकरार रखी। इस दौरान रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन अपने विरोधियों को हराने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन दूसरे छोर से भी कड़ी टक्कर मिलने से गेम आगे तक चलता रहा।
3-PEAT! 🏆🏆🏆
Rajeev Ram and Joe Salisbury have secured their 3rd consecutive US Open Championship! pic.twitter.com/sZ88RgAQgp
---विज्ञापन---— US Open Tennis (@usopen) September 8, 2023
History made. 🙌
Rajeev Ram and Joe Salisbury are the first to ever 3-peat at the US Open. pic.twitter.com/UoWh5KlCVF
— US Open Tennis (@usopen) September 8, 2023
राम-सैलिसबरी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आखिरकार राजीव राम-जो सैलिसबरी ने बोपन्ना-एबडेन को 6-4 से शिकस्त देकर यूएस ओपन फाइनल का खिताब जीत लिया। हालांकि उन्होंने अंत तक अच्छा संघर्ष किया, लेकिन अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ राजीव राम और जो सैलिसबरी ने यूएस ओपन मे इतिहास रचा। वे यूएस ओपन में लगातार 3-खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बोपन्ना ने इससे पहले यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा। वह 43 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचने सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए थे।
Edited By