---विज्ञापन---

WFI Suspended: भारत को लगा झटका, भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित, UWW ने लिया फैसला

WFI Suspended: भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने सस्पेंड कर दिया है। जो भारत के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला चुनाव से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ में चुनाव न होने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 24, 2023 12:49
Share :
wfi
Indian Wrestling Federation

WFI Suspended: भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने सस्पेंड कर दिया है। जो भारत के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला चुनाव से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ में चुनाव न होने की वजह से यह फैसला लिया गया है।

UWW ने WFI को लिखा था पत्र

बताया जा रहा है कि 30 मई को यूनाइटेट वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को पत्र लिखा था, जिसमें अगले 45 दिनों में यानि 15 जुलाई तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की बात कही गई थी। ऐसा नहीं होने की स्थिति में WFI की सदस्यता रद्द करने की बात कही गई थी। माना जा रहा है कि चुनाव न होने की वजह से ही WFI की सदस्यता रद्द कर दी गई है।

---विज्ञापन---

11 जुलाई को होने थे चुनाव

दरअसल, 11 जुलाई को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव होने थे। लेकिन उस वक्त असम हाईकोर्ट ने असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन की मान्यता को लेकर चुनाव पर स्टे लगा दिया था। हालांकि एडहॉक कमेटी ने असम रेसलिंग
एसोस‍िएशन को मान्यता जारी कर दी थी। जिसके बाद 12 अगस्त को चुनाव होने तय हुए थे। लेकिन एक बार फिर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन वाली हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन ने हरियाणा हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले लिया था। जिससे चुनाव फिर टल गए।

बता दें कि 12 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए यूपी से WFI निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने नामांकन दाखिल किया था। इसके अलावा भी चार और उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। यह सभी नामांकन राजधानी दिल्ली के ओलंपिक भवन में हुए थे। लेकिन चुनाव नहीं हो पाए। बता दें कि बृजभूषण शरण पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद WFI के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर एक कमेटी बनाई गई थी। जहां जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एम एम कुमार को कुश्ती महासंघ के नए चुनाव के लिए अधिकारी बनाया गया था।

ये भी देखें: Team India के कप्तान Jasprit Bumrah को पहुंचा दुख,जीत के बाद दिया बयान, जानिए क्या रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 24, 2023 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें