TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

स्टेडियम में मची अफरा-तफरी, हार्ट अटैक से दर्शक की मौत

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही इंडोनेशिया से फुटबॉल मैदान में एक बड़ा हादसा हुआ। मैच के बाद मचे भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब एक ऐसी ही घटना अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के पास हुई। यहां बोका जूनियर्स और जिमनासिया वाय इस्ग्रीमा के बीच खेला जा रहा था। मैच […]

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही इंडोनेशिया से फुटबॉल मैदान में एक बड़ा हादसा हुआ। मैच के बाद मचे भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब एक ऐसी ही घटना अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के पास हुई। यहां बोका जूनियर्स और जिमनासिया वाय इस्ग्रीमा के बीच खेला जा रहा था। मैच के दौरान मैदान में अफरा तफरी मच गई और इस दौरान एक शख्स की मौत गई। अभी पढ़ें AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों को आराम, दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी अधिकारियों ने बताया कि शख्स की मौत कार्डिक अरेस्ट से हुई है। ब्यूनस आयर्स के सिक्योरिटी मिनिस्टर सर्गी बेर्नी ने कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में बड़ा हादसा हुआ था। मलांग के कंजुरुहान स्टेडियम में मेजबान एरेमा एफसी और उसके कड़े प्रतिद्वंदी पेरसेबाया सुरबाया के बीच मैच था। इस मैच में मेजबान टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम की इस हार के बाद एरेमा के हजारों प्रशंसकों ने मैदान पर बोतलें और कई अन्य चीजें फेंकना शुरू कर दीं। फैंस मैदान पर भी कूद पड़े थे। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए गोली चलाई जिससे भगदड़ मच गई। स्टेडियम के बाहर भी फैंस ने तोड़फोड़ की थी और पुलीस की गाड़ियों को आग लगा दी थी। अभी पढ़ें IND w vs PAK w: पाकिस्तान से मात खा गई महिला टीम, एशिया कप में PAK ने 13 रन से हराया इस घटना के बाद इंडोनेशिया फुटबॉल संघ ने अपनी टॉप डिविजन को इस घटना के बाद सस्पेंड कर दिया था। इस हादसे में करीब 125 लोगों की मौत हो गई। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---