AUS vs ENG: 16 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप से पहले सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच (AUS vs ENG) भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरूआत 9 अक्टूबर को की जाएगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
अभी पढ़ें – बुमराह-जडेजा के बिना भी World Cup जीतेगी टीम इंडिया… रवि शास्त्री ने 1 लाइन में बता दिया खास प्लान
ऑस्ट्रेलिया ने पहले और बाकी के दो मैचों के लिए अलग- अलग टीम का ऐलान किया है ताकि उनके मुख्य खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सके और किसी पर भी लोड नहीं आए। 9 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले टी20 मुकाबले से पांच प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें चार अहम गेंदबाज भी शामिल हैं।
इन पांच खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस कर एडम ज़म्पा शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी कैनबरा में होने वाले सीरीज के अंतिम दो टी20 मुकाबलों का हिस्सा होंगे। इन पांचों की जगह सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन को शामिल किया गया है।
पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंगलिस, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन।
Australia’s squads for the three-match T20I series against England, beginning 9 October.
More ➡️ https://t.co/1rz6f0sQLB pic.twitter.com/E6z85o3Sq0
— ICC (@ICC) October 6, 2022
वहीं दूसरे और तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी हो रही है। वे चोट के चलते टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे थे। स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप की टीम में भी शामिल है और टीम को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अभी पढ़ें – Women Asia Cup 2022: पाकिस्तान की ये 1 खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ी भारी, 13 रनों से मिली करारी हार
अंतिम दो टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंगलिस, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा, केन रिचर्डसन।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By