Thailand Para Badminton: थाइलैंड में खेले जा रहे पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने शानदार प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल जीता है। भारत की इस जोड़ी ने एसएल3-एसएल4 वर्ग में इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को हराया।
Indian para shuttlers Pramod Bhagat and Sukant Kadam clinch Gold at Thailand Para Badminton International tournament in Pattaya. The Indian duo defeated Indonesian pair of Dwiyoko Dwiyoko and Fredy Setiawan 21-18, 21-13 in the men's doubles summit clash. #ParaBadminton #Paris🎯 pic.twitter.com/4iNMjKwPSb
---विज्ञापन---— All India Radio News (@airnewsalerts) August 21, 2022
इस तरह जीता गोल्ड मेडल
प्रमोद और सुकांत ने डबल्स के फाइनल में लगातार गेमों में 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की। इस तरह गोल्ड अपने नाम कर लिया।
अभी पढ़ें – नीरज चोपड़ा का ये वीडियो आपकी धड़कन बढ़ा देगा, खंबे पर ‘बाहुबली’ की तरह चढ़ गए, देखें VIDEO
पुरुष सिंगल्स में सिल्वर से करना पड़ा था संतोष
इससे पहले पुरुष सिंगल्स में दोनों को फाइनल हारने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। पुरुष सिंगल्स में प्रमोद को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल ने 21-13, 21-19 से हराया था, वहीं कदम को फ्रांस के लुकास माजूर से 2-21, 17-21 से हराया था।
रुत्विक रघुपति और मानसी जोशी ने सिल्वर पर कब्जा जमाया
रुत्विक रघुपति और मानसी जोशी ने एसएल3-एसयू 5 मिक्स्ड डबल्स का सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्हें फाइनल में फ्रांस के लुकार माजूर और फाउस्टाइन नोएल ने मात दी। यह मुकाबला 3 गेम तक चला और फ्रांसीसी जोड़ी ने 17-21, 21-15, 21-7 से जीत दर्ज कर गोल्ड अपने नाम किया।
अभी पढ़ें – Neeraj Chopra लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे या नहीं? AFI चीफ ने दिया ये जवाब
महिला सिंगल्स में ये प्लेयर बनीं चैंपियन
- महिला सिंगल्स में मनदीप कौर ने एसएल3 फाइनल में हमवतन मानसी को 20-22, 21-19, 21-14 से हराकर गोल्ड जीता।
- मनदीप कौर के अलावा मनीषा रामदास ने जापान की काएदे कामेयामा को 20-22, 21-12, 21-19 से शिकस्त दी।
- नित्या श्री सुमति सिवान ने इंग्लैंड की रशेल चूंग को एसएच6 फाइनल में 21-9, 24-22 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
- वहीं मानसी और एस विश्वनाथन ने महिला युगल में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By