---विज्ञापन---

Thailand Para Badminton: भगत और कदम ने जीता गोल्ड, तीन महिला पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी जीता सोना

Thailand Para Badminton: थाइलैंड में खेले जा रहे पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने शानदार प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल जीता है। भारत की इस जोड़ी ने एसएल3-एसएल4 वर्ग में इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 22, 2022 12:41
Share :
Thailand Para Badminton
Thailand Para Badminton

Thailand Para Badminton: थाइलैंड में खेले जा रहे पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने शानदार प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल जीता है। भारत की इस जोड़ी ने एसएल3-एसएल4 वर्ग में इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को हराया।

इस तरह जीता गोल्ड मेडल

प्रमोद और सुकांत ने डबल्स के फाइनल में लगातार गेमों में 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की। इस तरह गोल्ड अपने नाम कर लिया।

अभी पढ़ें – नीरज चोपड़ा का ये वीडियो आपकी धड़कन बढ़ा देगा, खंबे पर ‘बाहुबली’ की तरह चढ़ गए, देखें VIDEO

पुरुष सिंगल्स में सिल्वर से करना पड़ा था संतोष

इससे पहले पुरुष सिंगल्स में दोनों को फाइनल हारने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। पुरुष सिंगल्स में प्रमोद को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल ने 21-13, 21-19 से हराया था, वहीं कदम को फ्रांस के लुकास माजूर से 2-21, 17-21 से हराया था।

रुत्विक रघुपति और मानसी जोशी ने सिल्वर पर कब्जा जमाया

रुत्विक रघुपति और मानसी जोशी ने एसएल3-एसयू 5 मिक्स्ड डबल्स का सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्हें फाइनल में फ्रांस के लुकार माजूर और फाउस्टाइन नोएल ने मात दी। यह मुकाबला 3 गेम तक चला और फ्रांसीसी जोड़ी ने 17-21, 21-15, 21-7 से जीत दर्ज कर गोल्ड अपने नाम किया।

अभी पढ़ें – Neeraj Chopra लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे या नहीं? AFI चीफ ने दिया ये जवाब

महिला सिंगल्स में ये प्लेयर बनीं चैंपियन

  1. महिला सिंगल्स में मनदीप कौर ने एसएल3 फाइनल में हमवतन मानसी को 20-22, 21-19, 21-14 से हराकर गोल्ड जीता।
  2. मनदीप कौर के अलावा मनीषा रामदास ने जापान की काएदे कामेयामा को 20-22, 21-12, 21-19 से शिकस्त दी।
  3. नित्या श्री सुमति सिवान ने इंग्लैंड की रशेल चूंग को एसएच6 फाइनल में 21-9, 24-22 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
  4. वहीं मानसी और एस विश्वनाथन ने महिला युगल में सिल्वर मेडल हासिल किया है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 21, 2022 05:46 PM
संबंधित खबरें