नई दिल्ली: विराट कोहली ये वो नाम है जिसने दिवाली के एक दिन पहले देश को दिवाली मनाने को मजबूर कर दिया। हर जगह सिर्फ और सिर्फ विराट की बात हो रही है। वर्ल्ड कप के पहले मैच में विराट कोहली ने ऐसी बल्लेबाजी की है कि इसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। मेलबर्न में विराट ने आंधी मचा दी। ऐसा क्रिकेट खेला है कि अभी तक सारे फैंस दंग हैं। मैच के बाद पूरे टीम इंडिया में इमोशन का ज्वार फूटा। खुद विराट कोहली भारत की जीत के बाद इमोशनल हो गए।
Rohit Sharma in Press Conference:
“This isn't Virat Kohli's personal best knock it's India's best Knock in T20i's played till now”#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #T20WorldCup pic.twitter.com/HZufrQTG1F---विज्ञापन---— ARYAN_OP™ (@ARYAN__OP) October 23, 2022
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1584160442800570369
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस दिग्गज की हुई वापसी, बड़ा प्लेयर गायब
विराट जीत दिला भावुक हुए कोहली
जैसे ही आर अश्विन ने वीनिंग रन मारा, पूरी टीम मैदान पर पहुंच गई। कप्तान रोहित भी दौड़कर विराट के पास पहुंच गए। रोहित शर्मा ने खुशी के मारे विराट कोहली को गोद में उठा लिया और फिर गले मिलकर इस धमाकेदार जीत की बधाई दी। इसके बाद विराट भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू थे। कमेंटेटर हर्षा भोगले मानते है कि विराट का इमोशनल होना आम बात नहीं है। हर्षा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कई साल से विराट कोहली को देख रहा हूं। मैंने कभी उन्हें आंसू में नहीं देखा है, लेकिन आज मैं देख रहा हूं। ये कभी ना भूलने वाला पल है। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा भी भावुक थे। राष्ट्रगान के बाद रोहित के आंखों में आंसू देखे गए।
I have seen Virat for so many years. I have never seen a tear in his eyes. I saw it today. This was unforgettable
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 23, 2022
विराट कोहली ने मेलबर्न में आग लगा दिया। भारत-पाकिस्तान मैच और ऐसा रोमांच की सांसें रुक गई। एक बॉल-बॉल पर मैच पलट रहा था। लेकिन भारत के एक बंदा क्रीज पर जब तक था तब तक भारत के फैंस सांसें ले रहे थे। MCG स्टेडियम में 1 लाख और पूरी दुनिया में टीवी और डिजिटल प्लेफॉर्म्स पर करीब 25 करोड़ दर्शकों ने यह नायाब मुकाबला देखा।
#INDvsPAK2022 #INDvPAK#ViratKohli
Hardik Pandya in tears while speaking about his father. https://t.co/kWjLqzfOf9— 👌⭐ 👑 (@superking1816) October 23, 2022
Diwali just came early #ViratKohli is back! pic.twitter.com/rH0mYKu0Lt
— Sonal MehrotraKapoor (@Sonal_MK) October 23, 2022
अभी पढ़ें – Aus vs SL: श्रीलंका टीम में हुई धाकड़ बल्लेबाज की वापसी, देखें प्लेइंग 11
विराट कोहली की बेस्ट पारी
विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली। जब रोहित-राहुल फेल हुए तब विराट कोहली ने जिम्मेदारी ली और आखिर तक टिके रहे। रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली की यह अबतक की सबसे बेहतरीन टी-20 पारी थी। विराट कोहली ने 53 बॉल में 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By