T20 World Cup: टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप खेल रही है। पहले दो मुकाबले जीतने के बाद आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान टीम से है। इस बीच खबर है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक, हर टीम को आईसीसी को अपनी स्क्वॉड 15 सितंबर तक सौंपनी है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तारीख का ऐलान होना बाकी है।
जानिए वर्ल्ड कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया ने पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में हुए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे दौरे पर कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 15 सितंबर तक हो सकता है।
अभी पढ़ें – मोहम्मद हफीज बोले- ‘पाकिस्तानी प्लेयर्स को लगवाओ देशी मुर्गी के इंजेक्शन’, बताई ये वजह
No more 'workload management' – from now till the T20 World Cup you will see the 𝗯𝗲𝘀𝘁 Indian XI in the middle https://t.co/hcOiQKGwq5 pic.twitter.com/bde5bzvOl2
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 4, 2022
अभी पढ़ें – रवींद्र जडेजा की जगह किसे मिलेगा मौका? कैसी होगी टीम इंडिया की Playing-XI
टीम इंडिया के पास तैयारी का पूरा मौका
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारियां तेज हैं। भारत को 15 सितंबर से पहले 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज और एक एशिया कप खेलना है। टी-20 वर्ल्डकप के लिहाज से ये सीरीज अहम हैं। हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के बाद टॉप 15-20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार हो जाएगी।
वर्ल्डकप में खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी
भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट भी होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By