Asia Cup: पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है। ये मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ है। जिसमें भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली, इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
Pakistan came out on top after a thriller in Dubai against India 👌#INDvPAK | #AsiaCup2022https://t.co/ntQWx8aLOj
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 4, 2022
अभी पढ़ें – ‘बुरे वक्त में सिर्फ धोनी ने की बात, सब टीवी पर देते हैं ज्ञान…’ विराट कोहली ने बयां किया दर्द
182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर का विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन दूसरा छोर संभाल रहे मोहम्मद रिजवान पूरी लय नजर आए। उन्होंने फखर जमां के साथ 41 रन जोड़ कर पारी को संभाला। जमां के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज को बैटिंग के लिए भेजाकर सभी को चौंका दिया। कप्तान बाबर का ये फैसला मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। नवाज ने महज 20 बॉल पर 42 रन बना दिए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। इस दौरान नवाज और रिजवान के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई।
Pakistan came out on top after a thriller in Dubai against India 👌#INDvPAK | #AsiaCup2022https://t.co/ntQWx8aLOj
— ICC (@ICC) September 4, 2022
मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली
पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 42 रन बना दिए। इन दोनों की पारी के दम पर मैच पाकिस्तान के पक्ष में चला गया था। अंत में इफ्तिकार अहमद के बल्ले से विनिंग रन निकले।
What a win! 🇵🇰#INDvPAK | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/1KDci25HBz
— ICC (@ICC) September 4, 2022
अभी पढ़ें – रोहित-राहुल ने कर दी छक्कों की बारिश, उर्वशी की कातिल मुस्कान ने लूट ली महफिल
मैच का टर्निंग प्वाइंट
अर्शदीप सिंह ने मैच में 17.3 ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का आसान कैच छोड़ दिया। ये मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। जिस वक्त आसिफ का कैच छोड़ा गया उस समय वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। बस यहीं से मैच बदल गया। उन्होंने इसके बाद 8 गेंद में 16 रन बना दिए और पाकिस्तान को मैच जिता दिया और वह जीत के हीरो बनकर उभरे।
8 साल के बाद पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया
एशिया कप में भारत 8 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला हारा है। इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By