T20 world cup: पाकिस्तान टीम एशिया कप के साथ ही वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिएपूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)ने यह जानकारी दी है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम को एक त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। इसमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।
हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में टीम से जुड़ेंगे
पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि ‘हेडन 15 अक्तूबर को ब्रिस्बेन में टीम से जुड़ेंगे। इसी दिन पाकिस्तान की टीम भी क्राइस्टचर्च से ब्रिस्बेन पहुंचेगी। आपको बता दें कि मोहम्मद यूसुफ बतौर बैटिंग कोच पहले से ही टीम के साथ मौजूद हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम प्रवल दावेदारों में से एक मानी जा रही है।
मैथ्यू हेडन ने जताई खुशी
मैथ्यू हेडन ने कहा, “मैं दोबारा पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ने को लेकर खुश हूं। उनके साथ जुड़ने का इन्तजार नहीं कर पा रहा। मैंने देखा है कि पाकिस्तान एशिया कप में कितना शानदार प्रदर्शन कर रहा है। खास तौर पर रविवार को उसकी भारत पर जीत।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस पाकिस्तानी टीम में जरूर कुछ बात है और यह ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया करेगी।
पिछले वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के मेंटर थे मैथ्यू हेडन
आपको बता दें कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी मैथ्यू हेडन इस टीम के मेंटर थे। उनकी मेंटरिंग में पाकिस्तान टीम ने सुपर-12 स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था और सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह निजी कारणों से इस पद से हट गए थे। अब वह दोबारा इस दायित्व को निभाने के लिए तैयार हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By