T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट से जुड़े किस्से-कहांनियां, रिकॉर्ड्स और खिलाड़ियों के बारे में बातचीत होनी शुरू हो गई है। भारत के लिए तो वैसे भी टी 20 विश्व कप कई सुनहरी यादें संजोए हुए है, चाहे वो पहले टी-20 विश्व कप का चैंपियन बनना हो या फिर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के लगाए वो छह छक्के, वो दिन आज भी हर एक भारतीय के ज़हन में ताज़ा है। इसी दिन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है जो कि ललित मोदी आज भी नहीं भूल सकते हैं।
‘अगले दिन 1 ओवर में 6 छक्के लगा दो, मैं तुम्हें पोर्श कार दूंगा’
दरअसल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के मैच से एक दिन पहले डिनर के समय ललित मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे। युवराज भी वहीं पर थे। उस समय ललित मोदी बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट भी थे, तभी युवराज सिंह ने ज़िक्र किया कि भारतीय क्रिकेटर्स के अच्छा खेलने के बावजूद भी कुछ खास पैसा उन्हें नहीं मिलता है।इसके बाद युवराज उसी डिनर के दौरान अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हैं कि वे पोर्श कार लेना चाहते हैं। जिसके बाद ललित मोदी कहते हैं कि कल 1 ओवर में 6 छक्के लगा दो, मैं पोर्श कार दे दूंगा।
अभी पढ़ें – गजब बेईमानी है भाई…! हार से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने की धोखेबाजी, देखें VIDEO
युवराज ने जड़े 6 छक्के, फिर ललित मोदी ने दी कार
दरअसल जब ललित मोदी युवराज से ये वादा कर रहे थे तब उन्हें भी ये उम्मीद नहीं थी कि वे ऐसा कारनामा कर देंगे। लेकिन युवराज ने अगले ही दिन भारत और इंग्लैंड के मैच के दौरान स्टूअर्ड ब्रॉड की गेंद पर युवराज सिंह ने एक-एक करके लगातार 6 छक्के जड़ दिए और विश्व रिकॉर्ड बना दिया। मैच खत्म होने के बाद वे ललित मोदी से मिले और उन्होंने उनसे पॉर्श कार मांगी जिसपर ललित ने उनसे अपना 6 छक्के मारने वाला बैट मांगा और बदले में कार उन्हें गिफ्ट कर दी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें