South Africa T20 World Cup 2022 Squad: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले साउथ अफ्रीका ने अपने स्कवॉड में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल विश्वकप से पहले चोटिल हुए अफ्रीका के धुरंधर ऑल-राउंडर ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) की जगह टीम ने नए खिलाड़ी को शामिल करने का ऐलान कर दिया है। टीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मार्के येनसन (Marco Jansen) उन्हें रिप्लेस करेंगे।
भारत के खिलाफ चोटिल हुए थे ड्वेन
भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 के दौरान ऑलाराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके कारण वह वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए।यानसेन को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। तीसरे वनडे में यानसेन ने 5.1 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 43 रन लुटा दिए थे। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के सामनें सिर्फ 100 रन का लक्ष्य था।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: बुमराह की जगह शमी या सिराज ? सुनील गावस्कर ने सुना दिया अपना दो टूक फैसला
SQUAD UPDATE 🚨
---विज्ञापन---Marco Jansen has been included in the #Proteas 15-man #T20WorldCup squad. He replaces the injured Dwaine Pretorius. (https://lsu79.org)
Lizaad Williams has been called up to replace Jansen amongst the travelling reserves.#BePartOfIt pic.twitter.com/zbAyA8zZtc
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2022
अभी पढ़ें – Sagar Dhankhar Murder Case: ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर आरोप तय, इन धाराओं के तहत चलेगा केस
साउथ अफ्रीका का पहला मैच 24 अक्टूबर 2022 को
22 साल के यानसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए सात टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को होबार्ट में खेलेगी। पहले राउंड में ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली टीम से साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी।
South Africa T20 World Cup 2022 Squad: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्खिया, वेन पार्नेल, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्ब।
Edited By
Edited By