---विज्ञापन---

Sagar Dhankhar Murder Case: ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर आरोप तय, इन धाराओं के तहत चलेगा केस

नई दिल्ली: ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार जेल में हैं। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में आरोप तय किए गए हैं। दिल्ली की एक कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 13, 2022 11:28
Share :

नई दिल्ली: ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार जेल में हैं। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में आरोप तय किए गए हैं। दिल्ली की एक कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा और आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा।

छत्रसाल स्टेडियम के अंदर 18 आरोपियों ने जूनियर पहलवानों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें रेसलर सुशील कुमार भी शामिल हैं। अब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने सुशील कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किए, जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, दंगा करने और आपराधिक साजिश संबंधित मामले शामिल हैं। विस्तृत आदेश का इंतजार है।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: चोटिल ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस की जगह अफ्रीका ने इस युवा खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

साल 2021 के मई महीने में सुशील कुमार पर मारपीट और हत्या का आरोप लगा। बता दें कि पिछले साल 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे यहां उन्होंने मारपीट की। इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार हो गए थे।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 12, 2022 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें