---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

T20 World Cup 2022: विश्वकप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, टीम के लिए कही ये बड़ी बात

T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलियां में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप से इंजरी के चलते बाहर हुए भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बाहर होने के बाद एक ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट डाला है और भारतीय फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी किया है। […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Oct 6, 2022 11:27
jasprit bumrah IND vs SL
jasprit bumrah IND vs SL

T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलियां में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप से इंजरी के चलते बाहर हुए भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बाहर होने के बाद एक ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट डाला है और भारतीय फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि वो टीम इंडिया के लिए इस विश्वकप में चियर करते रहेंगे।

अभी पढ़ें IND vs SA: Rossouw ने ठोका तूफानी शतक, कूटे 8 छक्के तो रोहित ने जोड़ लिए हाथ, देखें VIDEO

---विज्ञापन---

जसप्रीत बुमराह ने अब से कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर आकर कहा कि मैं इस बात से दुखी हूं कि इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा। लेकिन अपने शुभचिंतकों से मिली शुभकामनाओं और उनके समर्थन के लिए मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने आगे लिखा है कि जैसे ही वे ठीक होंगे, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए चीयर करत हुआ दिखूंगा। ट्विटर पर जैसे ही बुमराह ने अपनी बात लिखी, उसके के बाद तेजी से ये ट्वीट वायरल हो गया और लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं।

 

अभी पढ़ें IND vs SA 3rd T20: मुश्किल में टीम इंडिया, बुमराह के बाद ये स्टार बॉलर भी चोटिल, प्लेइंग 11 से भी बाहर

एशिया कप 2022 से भी बाहर थे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप के लिए चुने गए थे। वे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज में भी टीम इंडिया के मैंबर थे, लेकिन इससे पहले ही उनकी चोट उबर आई और उन्हें रेस्ट देने का ऐलान किया गया, लेकिन जब लगा कि चोट गंभीर है तो उन्हें टी20 विश्व कप से भी बाहर कर दिया गया। उन्होंने रिकवरी के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच भी खेले थे लेकिन वह फिर से चोटिल हो गए थे।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 04, 2022 01:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.